सीएएफ कैम्प में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली,आत्महत्या का कारण अज्ञात

सीएएफ कैम्प में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली,आत्महत्या का कारण अज्ञात

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बयानार सीएएफ कैंप में तैनात एक प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

घटना 3 अगस्त की देर रात की है। बयानार सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपने कमरे में अपनी सर्विस राइफल से खुद की कनपटी में गोली मार ली। गोली की तेज आवाज सुनकर कैंप में मौजूद अन्य जवान तुरंत उनके कमरे की ओर भागे। प्लाटून कमांडर चंदेल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कैंप के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस कैंप में मौजूद अन्य जवानों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेज दिया है।