भारत ने इंग्लैंड को दिया 374 रनों का विशाल लक्ष्य, ओवल टेस्ट में रोमांचक फिनाले की उम्मीद

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में चल रहे पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 396 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी जaisवल ने 118 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, वहीं नाइटवॉचमैन अकाश दीप ने 66 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 39 गेंदों पर तेज़ 53 रन बनाए और रविंद्र जडेजा ने भी 53 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने ज़ैक क्रॉली को बोल्ड कर इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया। बैन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं।
अब इंग्लैंड को जीत के लिए चौथे दिन 324 रन और बनाने होंगे और उसके पास 9 विकेट शेष हैं। यह लक्ष्य ओवल टेस्ट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल पीछा बनने की ओर है, और अगर इंग्लैंड इसे हासिल कर लेता है, तो वह 123 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और “बाज़बॉल” शैली में आक्रामक बल्लेबाज़ी की उम्मीद की जा रही है। अब सबकी निगाहें चौथे दिन की शुरुआत पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि भारत सीरीज़ जीतता है या इंग्लैंड इतिहास रचता है।