अनिल अंबानी को ईडी का समन: 5 अगस्त को लोन घोटाले में होगी पूछताछ

अनिल अंबानी को ईडी का समन: 5 अगस्त को लोन घोटाले में होगी पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी को एक बड़े लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है और उन्हें 5 अगस्त 2025 को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा है। यह कार्रवाई लगभग ₹17,000 करोड़ के कथित ऋण घोटाले से जुड़ी है, जिसमें रिलायंस समूह की कई कंपनियों पर फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। ईडी ने इससे पहले 24 जुलाई को अनिल अंबानी और उनसे जुड़ी करीब 35 लोकेशनों पर मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की थी, जिसमें बड़ी संख्या में दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किए गए।

जांच के दायरे में विशेष रूप से 2017 से 2019 के बीच Yes Bank द्वारा दी गई संदिग्ध लोन डील्स हैं, जिनमें बिना उचित प्रक्रिया के हजारों करोड़ रुपये की रकम कुछ कंपनियों को जारी की गई। ईडी को शक है कि लोन की राशि शेल कंपनियों और ग्रुप कंपनियों के जरिए इधर-उधर की गई। इसके अलावा, रिलायंस होम फाइनेंस द्वारा कॉर्पोरेट लोन में की गई अनियमितताओं पर भी नजर है।

इस पूरे मामले में कई नियामक एजेंसियों — जैसे SEBI, नेशनल हाउसिंग बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा — की रिपोर्ट और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट की जानकारी को आधार बनाया गया है। अब अनिल अंबानी से इस घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल-जवाब किया जाएगा। ED की इस कार्रवाई को देश के अब तक के बड़े लोन फ्रॉड मामलों में से एक माना जा रहा है।