केरल के '₹2 वाले डॉक्टर' ए.के. गोपाल का निधन, मानवता की मिसाल बने रहे जीवनभर

केरल के '₹2 वाले डॉक्टर' ए.के. गोपाल का निधन, मानवता की मिसाल बने रहे जीवनभर

नई दिल्ली। ‘दो रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर’ के नाम से मशहूर डॉ. ए.के. रायरू गोपाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे केरल के कन्नूर जिले में रहते थे और गरीबों के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। डॉ. गोपाल दशकों तक मरीजों से केवल ₹2 फीस लेकर इलाज करते थे और बिना किसी भेदभाव के सबका इलाज करते थे। उन्होंने कभी पैसों को प्राथमिकता नहीं दी, बल्कि हमेशा मानवता और सेवा को अपने पेशे का आधार बनाया। उनके पास आने वाले मरीजों में गरीब, बुजुर्ग, मजदूर और ग्रामीण शामिल होते थे, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे। उनकी सादगी और सेवा भावना के चलते उन्हें स्थानीय लोग ‘जनता के डॉक्टर’ कहकर बुलाते थे। डॉ. गोपाल का मानना था कि स्वास्थ्य सेवा हर इंसान का अधिकार है और इसमें पैसे आड़े नहीं आने चाहिए। उनके निधन से न सिर्फ कन्नूर, बल्कि पूरे देश ने एक महान समाजसेवी डॉक्टर को खो दिया है, जिन्होंने सच्चे अर्थों में डॉक्टरी को सेवा का माध्यम बनाया।