करंट की चपेट में आने से थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। करंट की चपेट में आने से नारायणपुर थाना प्रभारी राम साय पैंकरा की मौत हो गई है। घटना से पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है। थाना प्रभारी आरएस पैंकरा चंदखुरी से 7 दिवस का रिफ्रेशर कोर्स कर अपने गृहग्राम आये थे। हादसा उनके गृहग्राम में ही हुआ है। वे मूलत सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के ग्राम सुरगांव के रहने वाले थे। जिले के थाना फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला एवं ट्रैफिक में पदस्थ रह चुके हैं।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित चंदखुरी में 7 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सम्मिलित होने वे यहां से गए थे। कोर्स समाप्ति उपरांत वे 27 जुलाई को अपने घर सुरगांव थाना सीतापुर आये थे। इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।