अखिल भारतीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पद पर विनय दासवानी मनोनीत

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे की अनुशंसा पर मंहत योगी राजकुमार नाथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के आदेश पर नगर के विनय दासवानी को अखिल भारतीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति एवं मनोनीत किया गया । हिंदू परिषद ने विनय दासवानी को संगठन के नियमों और नीतियों का पालन करते हुए संगठन के उद्देश्यों प्राप्त करने में योगदान देने और नवीन दायित्व की संगठन में मजबूती लाने का बात कही है । विनय दासवानी अखिल भारतीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रकाश रोहरा , सत्यप्रकाश मानिकपुरी , जीवन एस साहू , विजय साहू , हेमंत त्रिपुडे , राकेश देवांगन , सुरेन्द्र सोनटेके , हरमेश चांवडा , जितेन्द्र सुखदेवे , आशीष ठक्कर , वंश गोपाल सिन्हा , बसंत त्रिवेदी , राकेश चौहान , हरीश ठक्कर , विक्रम हुण्दल , टिंकू ठाकुर , सागर मायणी , प्रकाश सरवैया , विनोद साहू , पप्पू देवांगन , हैरी साहू , मुकेश पाण्डेय ने बधाई दिए ।