नहीं रहे राजेंद्र डकाटे..

जगदलपुर / सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राजेंद्र डकाटे का आज सुबह मेडिशाइन हॉस्पिटल (रायपुर) में निधन हो गया । उनके निधन का समाचार मिलते ही बस्तर खेल प्रमियों में शोक की लहर फैल गई । बस्तर में खेलों के विकास के उनके दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बस्तर में खेल प्रेमी और खेल जगत से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदानएं व्यक्त कर रहें हैं।