एनसीसी कैडेटों ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ किया तिरंगा रैली का आयोजन

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर। 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा की सबयूनिट शाउ मावि क्र 1 जांजगीर के एनसीसी कैडेटों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम भूतपूर्व सैनिकों के साथ रैली का आयोजन कर अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एनसीसी कैडेटों ने भारत माता के वीर सपूतों को याद किया और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। एनसीसी प्रथम अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी ने एनसीसी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। उनके अनवरत प्रयास और वीरता के कारण ही हम सभी देशवासी सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं। भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष असीमधर ने एनसीसी कैडेटों की भूमिका और देशभक्ति की भावना को सराहते हुए कहा कि कैडेटों की अनुशासन और देशसेवा की भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर उपस्थित अमर सुल्तानिया, हितेश यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि कारगिल युद्ध के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशहित में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान असीमधर दीवान, राजेन्द्र पांडेय, दीपक, जवाहर यादव सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक एवं कैडेट्स मौजूद रहे।