ग्राम पंचायत कटुलनार की ग्राम सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं स्वच्छता पर आधारित ’’व्यवहार कॉर्नर’’ पर हुआ विचार विमर्श

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस ग्राम पंचायत कटुलनार में आयोजित ग्राम सभा में बालक बालिका शिक्षा एवं अभिभावकों की भागीदारी, के तहत ’’व्यवहार कॉर्नर’’ ’’रूप नही गुण को देखो’’, ’’आज क्या सीखा’’, ’’पढ़ाई का कोना’’ जैसे बिन्दुओं के प्रति पालकों की भूमिका को बढ़ावा देने अपील किया गया।
इस संबंध में जिला समन्वयक राजेश बघेल ने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन, समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ के सहयोग से ग्राम पंचायत में ’’व्यवहार कॉर्नर’’ बनाया गया है, जिससे शारीरिक आत्म विश्वास एवं स्वस्थ किशोरावस्था में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके। जिले के इस पहले ’’व्यवहार कॉर्नर’’ अन्तर्गत समुदाय आधारित बालक बालिका शिक्षा भेदभाव, बाल विवाह, माहवारी के दौरान भेदभाव, किशोरावस्था से जुड़ी लैंगिक और शारीरिक बनावट संबंधी भेदभाव को समाप्त करने हेतु पहल की गई। साथ ही बच्चों को सुरक्षित माहौल के साथ पढ़ाई के लिए प्रेरित करने ’’आज क्या सीखा’’,एवं ’’पढ़ाई का कोना’’ बनाने हेतु पालकों से आग्रह किया गया। ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, शिक्षक, युवोदय विकासखंड समन्वयक, मितानिन,युवोदय स्वयं सेवक, ग्रामीण, समूह की महिलाएं एवं मितानिन उपस्थित रहे।