रूस के केमचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, कई देशों में सूनामी अलर्ट जारी

रूस के केमचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, कई देशों में सूनामी अलर्ट जारी

नई दिल्ली। रूस के सुदूर पूर्व स्थित केमचटका प्रायद्वीप में 30 जुलाई 2025 को एक भीषण भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता प्रारंभिक रिपोर्टों में 8.0 मैग्नीट्यूड बताई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर लगभग 8.7 से 8.8 मैग्नीट्यूड आंका गया। इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कैमचत्स्की शहर से लगभग 125 किलोमीटर दूर और 19 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के बाद इलाके में भारी कंपन दर्ज किया गया और रूस सहित जापान, हवाई, अलास्का, अमेरिका के पश्चिमी तट और अन्य प्रशांत द्वीपों में त्सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। जापान के हक्काइडो क्षेत्र में समुद्री लहरों की ऊंचाई लगभग 40 सेंटीमीटर तक पहुंची, जबकि रूस के तटीय इलाकों में 3 से 4 मीटर तक लहरें दर्ज की गईं।

रूस के आपातकालीन विभाग के अनुसार कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें एक किंडरगार्टन भी शामिल है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन अब तक किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। इससे पहले 20 जुलाई को भी केमचटका के पास समुद्र में एक के बाद एक कई भूकंप आए थे, जिनमें से सबसे शक्तिशाली 7.4 मैग्नीट्यूड का था। उस समय भी त्सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन बाद में खतरा टल गया था। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस क्षेत्र में अगले कुछ हफ्तों तक आफ्टरशॉक्स यानी झटकों की संभावना बनी रहेगी, हालांकि फिलहाल किसी और बड़े भूकंप की आशंका कम मानी जा रही है।