डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज, बढ़ा विवाद

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज, बढ़ा विवाद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामला उस समय गरमा गया जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें डिंपल यादव संसद मार्ग स्थित मस्जिद में एक बैठक में बिना सिर ढके बैठी नजर आईं। इस पर मौलाना साजिद रशीदी ने मीडिया पर बयान देते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसे समाज के एक बड़े वर्ग ने अशोभनीय और अपमानजनक बताया। मौलाना ने कहा था कि डिंपल यादव "नंगी बैठी थीं", जो न केवल महिला गरिमा के खिलाफ था, बल्कि सांप्रदायिक भावना भड़काने जैसा भी प्रतीत हुआ।

इस बयान के बाद लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता प्रवेश यादव ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली है। पुलिस ने मौलाना पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग, महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत भी कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले को लेकर बवाल जारी है और सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।