भारत बनाएगा अपनी 'आसमानी आंखें', स्वदेशी AWACS से वायु सुरक्षा को मिलेगा नया बल"

नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश की वायु सुरक्षा को मजबूत करने के लिए करीब ₹20,000 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत छह स्वदेशी AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान तैयार किए जाएंगे। ये ‘आसमानी आंखें’ DRDO, एयरबस और अडानी डिफेंस के सहयोग से विकसित होंगी। इन विमानों में अत्याधुनिक 360-डिग्री रडार सिस्टम होगा, जो दुश्मन की गतिविधियों पर सैकड़ों किलोमीटर दूर से नजर रख सकेगा। यह प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी होगी और 2026-27 तक भारतीय वायुसेना में शामिल होने की उम्मीद है।