तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं को मिला सम्मान, सांसद चिंतामणि महाराज ने पहनाई चरण पादुका

तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं को मिला सम्मान, सांसद चिंतामणि महाराज ने पहनाई चरण पादुका

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 
सूरजपुर। तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के मेहनत भरे जीवन में सहारा बनी चरण पादुका योजना का शुभारंभ प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम तारा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज रहे, जिन्होंने अपने हाथों से वनवासिनी महिलाओं को पादुका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम वन विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें तारा, प्रेमनगर, चंदननगर, कनकपुर, उमेश्वरपुर और रामानुजनगर की लगभग 90 से 100 महिलाओं को पादुका प्रदान की गई।इस मौके पर सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा  कि योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल थी, जो वन क्षेत्रों में काम करने वालों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी। दुर्भाग्यवश पिछली सरकार ने इसे बंद कर दिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनकल्याणकारी सोच से यह योजना पूरे प्रदेश में पुनः शुरू की गई है। हमारी सरकार गांव, गरीब और वनवासी के हित के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जिला पंचायत सदस्य विजय नयन सरदार, जनपद अध्यक्ष फुलेश सिरदार और मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।इस मौके पर शशिकांत गर्ग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, यूनियन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, जिला कार्यालय मंत्री राजेश्वर तिवारी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, परमानंद जायसवाल, संजय गुप्ता, सुभाष साहू, दिलोचन सिंह, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरांत सांसद चिंतामणि महाराज ने मौके पर मौजूद बुजुर्गों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तहसीलदार को त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।