ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मुकाबला आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में शुरू हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि इस मैदान के ऐतिहासिक आंकड़ों के खिलाफ जाता है क्योंकि अब तक यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजी अटैक में बदलाव करते हुए लियाम डॉसन को आठ साल बाद टीम में शामिल किया है, वहीं भारत ने भी तीन बदलाव किए हैं।
अनशुल कम्बोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है, जबकि साई सुधर्शन और शारदुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। मैच की शुरुआत में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभलकर शुरुआत की और 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए थे। मौसम शुरुआत में थोड़ा ओवरकास्ट था जिससे गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में मौसम साफ़ हुआ जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में राहत मिली। इस मैच में भारत को हर हाल में जीत की ज़रूरत है ताकि वे सीरीज में वापसी कर सकें, वहीं इंग्लैंड की नज़र सीरीज को 4-1 से जीतने पर है।