वानखेड़े स्टेडियम से ₹6.5 लाख की IPL जर्सी चोरी, सुरक्षा प्रभारी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई कार्यालय से आईपीएल 2025 की कुल 261 जर्सियों की चोरी का मामला सामने आया है, जिनकी कीमत लगभग 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है। यह चोरी 13 जून 2025 को हुई थी, लेकिन इसका खुलासा 17 जुलाई को इन्वेंटरी ऑडिट के दौरान हुआ। मामले की शिकायत मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसके बाद जांच में यह सामने आया कि सुरक्षा प्रबंधक फारूख असलम खान, जो वानखेड़े स्टेडियम की सिक्योरिटी का जिम्मेदार था, इस चोरी के पीछे मुख्य आरोपी है। आरोपी ने ये जर्सियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए और हरियाणा के एक व्यापारी को बेच दी थीं। पुलिस ने अब तक 50 जर्सियां बरामद कर ली हैं और बाकी की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना बीसीसीआई की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और खेल आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन की पारदर्शिता और निगरानी की आवश्यकता को रेखांकित करती है।