मैच के पहले मैग्नस कार्लसन ने कहा था 'कमज़ोर खिलाड़ी', मैच में पटखनी देके गुकेश ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज क्रोएशिया टूर्नामेंट के छठे राउंड में विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को मात देकर सबको चौंका दिया। यह लगातार दूसरी बार है जब गुकेश ने कार्लसन को हराया है। इस जीत के साथ वह छह राउंड में 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। ये करारा जवाब तब आया जब कुछ दिन पहले ही कार्लसन ने उन्हें "संभवत: कमजोर खिलाड़ियों में से एक" कहा था।