चंद्रकांत पंडित ने KKR के कोच पद से दिया इस्तीफा, 2024 की जीत के बाद 2025 में प्रदर्शन रहा निराशाजनक

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। पंडित ने 2022 में KKR के कोच के रूप में कार्यभार संभाला था और उनके नेतृत्व में टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब भी जीता था। हालांकि, आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। 14 मैचों में केवल 5 जीत के साथ टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम के अंदर अनुशासन को लेकर विवाद भी सामने आए थे, खासकर विदेशी खिलाड़ियों के साथ उनके सख्त रवैये के कारण। माना जा रहा है कि इस आंतरिक असंतोष और खराब प्रदर्शन की वजह से ही पंडित को अपने पद से हटना पड़ा। फ्रेंचाइज़ी ने चंद्रकांत पंडित को उनके योगदान और खासतौर पर 2024 की चैंपियनशिप जीत में अहम भूमिका के लिए धन्यवाद दिया है। अब KKR नए कोच की तलाश में जुट गई है, और खबरों के अनुसार पूर्व इंग्लैंड कप्तान ईयन मॉर्गन को संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा है।