इंग्लैंड को बड़ा झटका: चोटिल क्रिस वोक्स पूरे टेस्ट मैच से बाहर

Injured Chris Woakes

इंग्लैंड को बड़ा झटका: चोटिल क्रिस वोक्स पूरे टेस्ट मैच से बाहर

नई दिल्ली। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे में गंभीर चोट लगने के कारण पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोक्स ने एक गेंद को बाउंड्री पर रोकने के प्रयास में डाइव मारी, जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा खेलने नहीं लौटे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि वोक्स अब इस टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। उनकी चोट की गंभीरता का पूरा आकलन टेस्ट सीरीज़ के बाद किया जाएगा। वोक्स की गैरमौजूदगी से इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर पड़ गई है, खासकर जब टीम पहले ही बेन स्टोक्स, जॉफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। भारत की पहली पारी में 224 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड को गेंदबाजी में बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन वोक्स की चोट ने टीम की रणनीति को झटका दिया है। अब इंग्लैंड को शेष मैच में सीमित गेंदबाजों के साथ ही उतरना होगा।