संजीव गोयनका बदलने जा रहे अपनी टीम का नाम, अब इंग्लैंड में गूंजेगा "सुपर जायंट्स"

संजीव गोयनका बदलने जा रहे अपनी टीम का नाम, अब इंग्लैंड में गूंजेगा "सुपर जायंट्स"

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका को लेकर हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि उन्होंने अपनी इंग्लैंड की "द हंड्रेड" लीग की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील के बाद चर्चा है कि उस टीम का नाम बदलकर "मैनचेस्टर सुपर जायंट्स" रखा जा सकता है, ताकि उनके "सुपर जायंट्स" ब्रांड को वैश्विक स्तर पर फैलाया जा सके। इस खबर के बाद अफवाहें उठने लगीं कि संजीव गोयनका लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का भी नाम बदल सकते हैं, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फिलहाल उसी नाम से खेल रही है और आईपीएल 2025 के लिए भी यही नाम कायम है। इसलिए अभी तक यह स्पष्ट है कि LSG का नाम नहीं बदला गया है और फिलहाल केवल "सुपर जायंट्स" ब्रांड के विस्तार की रणनीति पर काम चल रहा है।