कृषि विभाग द्वार जिला स्तरीय निरीक्षण दल चलाया जा रहा सघन अभियान

किसानों को गुणवत्तायुक्त आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु किया जा रहा जांच
जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज, उर्वरक, कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार ललित मोहन भगत उप संचालक कृषि द्वारा 27 फरवरी को विकासखण्ड बम्हनीडीह में ग्राम पोडीशंकर में कृषको के द्वारा अधिक मुल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत पर जांच किया गया जिसमें अन्य जिले से यूरिया कय किये जाने के संबंध में कृषक द्वारा बताया गया। कृषक द्वारा बताया गया कि संबंधित सेवा सहकारी समिति में तसमय उर्वरक उपलब्ध नहीं होने के कारण अन्य जिले से खाद कय किया जाता है। उक्त समस्या का निराकरण करते हुए उप संचालक कृषि द्वारा तत्काल सेवा सहकारी समिति पोंडीशंकर में 500 बोरी यूरिया खाद का भंडारण कराया गया जिससे किसानों में उत्साह देखा गया है। निरीक्षण दल द्वारा कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें मेसर्स अनुपम कृषि केन्द्र बम्हनीडीह, के उर्वरक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति में स्त्रोत बिना दवाई का भंडारण एवं वितरण करते पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त मेसर्स पटेल कृषि केन्द्र बम्हनीडीह एवं मेसर्स संदीप कृषि केन्द्र बम्हनीडीह को भी अनुज्ञप्ति में स्त्रोत बिना दवाई का भंडारण एवं वितरण करते पाये जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त कार्यावाही में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अलेक्जेंडर कुजूर सहायक संचालक कृषि, शिव कुमार राठौर जिला निरीक्षक, अखिलेश तंवर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कल्याण सिंह ओट्टी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं रवि साहू वाहन चालक जांजगीर उपस्थित थे।