खोखरा में आचार्य चतुर्वेदी के नेतृत्व में भगवान शिव का हुआ भव्य रुद्राभिषेक!

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। खोखरा के पेडरी तालाब स्थित शिव मंदिर में एक भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस धार्मिक अवसर पर रुद्राभिषेक के माध्यम से भगवान शिव का विशेष पूजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक पवित्र और आशीर्वादपूर्ण था।
कार्यक्रम में सहाराम राठौर और शान्ति देवी राठौर यजमान के रूप में उपस्थित हुए। इन दोनों ने रुद्राभिषेक की पूरी विधि को विधिपूर्वक संपन्न किया। साथ ही, शिवजी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति का भी भावपूर्ण प्रदर्शन किया। पूजा के दौरान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण और शांति हेतु विशेष यज्ञ भी किया गया, जो सभी उपस्थित जनों के लिए सुख और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने वाला था।
इस अवसर पर खोखरा गांव के अनेक श्रद्धालु एवं भक्तगण मौजूद रहे, जिन्होंने रुद्राभिषेक की प्रक्रिया का अनुसरण किया और शिवजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल था, और भगवान शिव की महिमा का गुणगान पूरे क्षेत्र में गूंज रहा था।
आचार्य दिनेश चतुर्वेदी ने इस आयोजन के महत्व को बताते हुए सभी श्रद्धालुओं को सत्य, धर्म और शिवजी की उपासना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण और सभी को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
यह आयोजन खोखरा के ग्रामवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर बनकर उभरा, जिसमें आस्था और भक्ति की सशक्त मिसाल पेश की गई।