खोखरा सरपंच पद के लिए घमासान,ओबीसी वोटर बनेगे किंगमेकर,निर्मला-रामकुमारी- दुर्गा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

खोखरा सरपंच पद के लिए घमासान,ओबीसी वोटर बनेगे किंगमेकर,निर्मला-रामकुमारी- दुर्गा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

खोखरा। गांव में सरपंच पद के लिए जबरदस्त मुकाबले का माहौल बन चुका है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुके हैं। इस बार ओबीसी वोटर अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि उनकी संख्या निर्णायक मानी जा रही है। आज निर्मला राधे थवाईत ने नामांकन फार्म खरीद  कर राजनीतिक मैदान में उतरने का एलान कर दिया। इसके साथ ही पूर्व सचिव रमेश पाण्डेय छोटे महराज की धर्मपत्नी रामकुमारी पाण्डेय ने भी फार्म खरीद कर चुनावी जंग मे उतरने का मन बना लिया है  सरपंच पद के लिए चार दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला तय हो गया है। गांव में चर्चा है कि सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीकों से जनता को रिझाने में लगे हुए हैं।

गांव के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रत्याशी का अभियान और रणनीति सबसे मजबूत साबित होती है। फिलहाल, खोखरा के मतदाता अपनी चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन हर किसी की नजर ओबीसी वोटर्स पर टिकी है।

"जनता का मूड किसके पक्ष में जाता है, इसका खुलासा चुनावी परिणाम ही करेंगे!"