बीज उर्वरक कीटनाशक दवा के कालाबाजारी, मुनाफाखोरी रोकने कृषी विभाग ने किया कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

बीज उर्वरक कीटनाशक दवा के कालाबाजारी, मुनाफाखोरी रोकने कृषी विभाग ने किया कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में बीज उर्वरक कीटनाशक दवा के कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषी विभाग ने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 
गरियाबंद। जिले में उर्वरक के अवैध परिवहन कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने कृषि विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्ट  दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर के साहू खाद भंडार कौन्दकेरा, गायत्री कृषि केन्द्र कौन्दकेरा, नीरज कृषि केन्द्र बोरसी, प्रदीप कृषि केन्द्र बोरसी, प्रकाश खाद भंडार बासीन, गुरूकृपा कृषि केन्द्र बासीन, संतोष खाद भंडार बासीन, मुकेश कृषि केन्द्र पोखरा एवं महादेव कृषि सलाह केन्द्र बकली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साहू खाद भंडार कौन्दकेरा, गायत्री कृषि केन्द्र कौन्दकेरा, नीरज कृषि केन्द्र बोरसी, गुरूकृपा कृषि केन्द्र बासीन, मुकेश कृषि केन्द्र पोखरा एवं महादेव कृषि सलाह केन्द्र बकली में उर्वरक भंडारण व विक्रय मे उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया। उक्त संस्थानों में प्राप्त कमियों को दुरूस्त कर 03 दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है एवं प्रतिष्ठानों में भंडारित उर्वरकों का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील किया गया कि निर्धारित दर पर अधिकृत विक्रेता से ही बीज उर्वरक एवं कीटनाशक का क्रय करें एवं सामग्री का पक्का बिल आवश्यक रूप से लेवें। अनाधिकृत रूप से व्यवसाय अथवा अधिक कीमत पर विक्रय करने की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों को सूचित करें ।