जसप्रीत बुमराह हुए 'चैंपियंस ट्रॉफी' से बाहर, BCCI ने सुनाया फैसला

जसप्रीत बुमराह हुए 'चैंपियंस ट्रॉफी' से बाहर, BCCI ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस बात का शक था वही हुआ। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम चुनने की आखिरी तारीख पर इस धुरंधर के खेलने पर फैसला किया गया है। बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल एवं चिकित्सा विज्ञान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह पर फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर छोड़ दिया था।

मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर फैसला लिया। चयन समिति ने हर्षित राणा को टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। खबरों की माने तो चोटिल होने के बाद फिटनेस हासिल करने के लिए अपना जोर लगा रहे बुमराह चोट से उबर चुके हैं लेकिन फिर भी उनको टू्र्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

किसी खिलाड़ी की क्रिकेट में वापसी को मंजूरी देने से पहले एनसीए फिटनेस के दो मापदंडों की जांच करता है। ऐसा माना जाता है कि बुमराह के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी की देख रेख में पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद उन्हें मेडिकली फिट घोषित कर दिया गया था। हालांकि इस बात पर संदेह बना हुआ था कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले वह गेंदबाजी के लिए फिट हैं या नहीं।

एनसीए की तरफ से मेडिकली फिट करार दिए जाने के बाद गेंद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के पाले में डाल दी गई थी अहमदाबाद में मौजूद चयन समिति के अध्यक्ष ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ इस मुद्दे पर बात की है। इस बात पर चर्चा हुई कि क्या बुमराह को लेना उचित होगा जो मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। आखिरकार रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा के नाम पर सहमित बनी।