महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने आजीविका मूलक गतिविधियों में करें संलग्न : राज्यपाल रमेन डेका
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
जिले में अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार चलाएं अभियान
राज्यपाल रमेन डेका ने जिला अधिकारियों से समीक्षा बैठक में की चर्चा
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की। राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की अपेक्षा की। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सुपोषण एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं आयोजनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने जिले में कौशल विकास अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने आजीविका मूलक गतिविधियों में संलग्न करने की अपेक्षा की। उन्होंने पशुपालन, मछली पालन आदि गतिविधियो में महिलाओं को जोड़कर उनका कौशल उन्नयन के साथ आर्थिक विकास को भी बेहतर करने के सुझाव दिये।
राज्यपाल डेका ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए रेडक्रॉस की गतिविधियों को सक्रियता के साथ आयोजित करने के सुझाव दिये। साथ ही हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के सुझाव दिये। उन्होंने जिले में अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान की जानकारी लेकर मादक पदार्थो के रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखकर लगातार अभियान चलाने अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल डेका को कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में जल जागरूकता अभियान, कृषक सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, वेस्ट मेनेजमेंट, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, गौरव गरियाबंद अभियान, महिला समूहों को सहायता एवं पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान स्कूली बच्चों को एनसीसी से जोड़कर प्रोत्साहित करने को कहा। जिससे समय प्रबंधन एवं अनुशासन की सीख बच्चों में बेहतर होगी।
बैठक उपरांत राज्यपाल रमेन डेका को कलेक्टर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पैरा आर्ट से बनाए गए राज्यपाल की फेस फोटो कलाकृति भेंट किए। इस दौरान बैठक में राज्यपाल के संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम, पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा, डीएफओ लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीबी मरीजों को प्रदान किये सुपोषण किट
राज्यपाल रमेन रमेन डेका ने जिले में टीबी के संबंध में चल रहे अभियान निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त सुपोषण किट प्रदान किये। साथ ही उनका स्वास्थ्य हाल-चाल पूछकर उनके बेहतर एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। इस दौरान राज्यपाल ने मरीजों से चर्चा करते हुए कहा कि टी. बी. से घबराना नहीं है, यह बीमारी दवाई के नियमित सेवन एवं उचित खानपान से पूर्णतः ठीक हो जाता है।
राज्यपाल रमेन डेका ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि टीबी मुक्त जिले की दिशा में आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से टीबी मुक्त जिले की दिशा में आगे बढ़ते हुए टीबी मरीजों की सहायता के लिए अधिक से अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करें।