वैभव का नया कारनामा, अंडर-19 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज़

वैभव का नया कारनामा, अंडर-19 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज़

नई दिल्ली। 17 साल के आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर है, पांच मैचों की यूथ ओडीआई सीरीज का चौथा मुकाबला 5 जुलाई (शनिवार) को वॉर्सेस्टर में खेला गया है, जहां वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जड़ा।

वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में इंडिया अंडर-19 के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर शतक पूरा किया, यह यूथ ओडीआई में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा। सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया।