"यूपी में महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज"

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही सहकर्मी दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) अंकित सिंह पर बलात्कार, मारपीट और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि मार्च 2020 से आरोपी दरोगा ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात भी कराया और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी।
महिला की शिकायत के आधार पर देवरिया के गौरी बाजार थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ बलात्कार, धमकी, शारीरिक उत्पीड़न और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पुलिस विभाग ने आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। इस मामले ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और एक बार फिर महिला सुरक्षा और विभागीय अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।