14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा भारतीय विकेट-टेकर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा भारतीय विकेट-टेकर

नई दिल्ली। बिहार के 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने रविवार (13 जुलाई) को इतिहास रच दिया। वह इंडिया अंडर-19 की टीम के लिए खेलते हुए यूथ टेस्ट मैच में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में किया। वैभव ने 14 साल और 107 दिन की उम्र में इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख का विकेट लिया। इस उपलब्धि के साथ वह यूथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए है।