महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण 27 को

महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण 27 को

रायपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का 27 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्ड पार्षद दोपहर तीन बजे इनडोर स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शपथ समारोह में शामिल होंगे। विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित संगठन के नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। महापौर मीनल चौबे शपथ के बाद महापौर परिषद का गठन करेंगी।