अपने ही जूनियर अफसरों के समक्ष इंटरव्यू देंगे मुख्य सचिव अमिताभ जैन

मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए कई ब्यूरोक्रेट्स और ख्यातिनाम हैं रेस में
रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के चयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय सर्च कमेटी बनाई है। सीआईसी पद की रेस में खुद मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी हैं, इसलिए ऐसा पहली बार हो रहा है कि सचिवों की टीम अपने मुखिया याने मुख्य सचिव का इंटरव्यू लेगी।
प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 33 फाइनिलस्ट का इंटरव्यू होगा। 26 मार्च की सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक इंटरव्यू का दौर चलेगा। इंटरव्यू के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल और दो पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा व डीएम अवस्थी को भी बुलाया गया है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले तीन साल से खाली है। इस पद के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले छह महीने से चल रही है। इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं सर्च कमेटी भी बनाई गई थी।
सर्च कमेटी की अध्यक्षता एससीएस होम मनोज कुमार पिंगुआ कर रहे हैं जबकि सदस्य के तौर पर निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत हैं। पांच मार्च को सर्च कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें कमेटी के चेयरमैन और सदस्योंं ने 33 पात्र आवेदक को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। 26 मार्च को तीन अलग-अलग शिफ्ट में 33 आवेदकों का इंटरव्यू होगा।
इस रेस में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व आईएएस अमृत खलको के अलावा आलोक चंद्रवंशी, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल भी शामिल हैं। पहले 15 अभ्यर्थियों का सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक इंटरव्यू होगा। इसके बाद 10 अभ्यर्थियों का 2.00 बजे से 3.30 बजे के बीच इंटरव्यू होगा। बाकी बचे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 3.45 बजे से 5.15 बजे के बीच होगा।