पेड़ से टकराई बाइक, दो की गई जान

रायगढ़। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास की है।
रावणगुणा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों बिजना गांव के रहने वाले थे। वहीं रविवार 9 मार्च को कोटा में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई। घायल लोगों का इलाज जारी है।