मैच के बाद जश्न के बीच देश के कई शहरों में बवाल, पुलिस को लाठीचार्ज का भी लेना पड़ा सहारा

मैच के बाद जश्न के बीच देश के कई शहरों में बवाल, पुलिस को लाठीचार्ज का भी लेना पड़ा सहारा

नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 अपने नाम कर ली। पूरा देश जीत के इस जश्न में डूब गया तो वहीं देश के कुछ शहरों में इस दौरान बवाल भी देखने को मिला। मध्य प्रदेश के महू में जश्न मना रही भीड़ पर जमकर पथराव किया गया। वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद-करीमनगर और महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी। 

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां इंदौर के नजदीक महू में 9 मार्च की रात ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान 2 गुट आमने-सामने आ गए। घटना जामा मस्जिद के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि जश्न मना रहा जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, कई लोग घायल हो गए। हालात बेकाबू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। दो गाड़ियों और 2 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।

महाराष्ट्र के नागपुर में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए लोग सड़कों पर निकल आए। इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा अनियंत्रित हो गई कि लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को सड़कों पर उतरना पड़ा।