Champions Trophy से पहले पाकिस्तान की फिर एक गिरी हुई हरकत, भारतीय तिरंगे का किया अपमान;
pakistan cricket board

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के झंडे मौजूद हैं, लेकिन भारतीय झंडा गायब है। इस पर फैंस हैरान हुए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन इसके पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लाहौर और कराची के स्टेडियमों में सभी भाग लेने वाले देशों के झंडे दिख रहे हैं, लेकिन भारतीय तिरंगा नदारद है। यह हरकत भारतीय फैंस के लिए आपत्तिजनक मानी जा रही है और इसे सुरक्षा कारणों से भारत के पाकिस्तान में न खेलने के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, टीम इंडिया हाइब्रिड के तहत दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी। 16 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, इस दौरान भारतीय झंडा नदारद था, जबकि अन्य 7 टीमों के झंडे स्टेडियम में नजर आ रहे थे। इस घटना ने भारतीय फैंस को नाराज कर दिया है.
आखिर क्यों स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं है, इसके पीछे की वजह साफ नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के दुबई में मैच खेलने के फैसले के चलते ऐसा किया है। इस घटना पर फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए इसे शर्मनाक हरकत बताया है। एक यूजर ने लिखा “यह खेल भावना के खिलाफ है। आईसीसी को इस पर ध्यान देना चाहिए,
ICC के नियमों का उल्लंघन
आईसीसी के नियमों के अनुसार, मेजबान देश को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडे लगाना अनिवार्य है, लेकिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं दिखा। ऐसे में कहा जा रहा है कि पीसीबी ने नियमों का धज्जियां उड़ाई हैं।