चैंपियंस ट्रॉफी में आज पहला मैच खलेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जाने कहा पर देख पाएंगे लाइव?

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं, नजमुल हौसेन शंतो बांग्लादेश की कमान संभालेंगे। भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है, उसने 40 मुकाबलों में 32 बार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भी बांग्लादेश पर टीम इंडिया के भारी पड़ने की उम्मीद है।
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगाा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। अगर आप भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच का देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। वहीं, ओटोटी के जरिए भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी।
भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश का स्क्वॉड- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, नाहिद राणा।