चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेने की सोच रहे है क्रिकेटर फखर जमान

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। ग्रुप-ए से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम को एक और तगड़ा झटका लगने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार ओपनर फखर जमां वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। इस बारे में उन्होंने अपने परिवार से भी बात कर ली है। साथ ही वो परिवार के साथ देश छोड़ने का भी मन बना रहे हैं। दरअसल, 34 साल के फखर जमां चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके। वो चोट के कारण बाहर हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर जमां को सलाह दी है। बोर्ड ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले फैसले में जल्दबाजी नहीं करने और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। बता दें कि फखर जमां के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'वह अपनी हाल की फिटनेस और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण काफी परेशान और उदास हैं।