पूरे 6 साल बाद चेन्नई में खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पिच ऐसी की दूसरे टी20 में अंग्रेजों को आ जाएगा पसीना

नई दिल्ली। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस घरेलू सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया।
अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां फैन्स को बता दें कि चेन्नई के इस स्टेडियम में भारतीय टीम 6 साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी।
चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। पहला मैच टीम इंडिया ने इस मैदान पर 11 सितंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी। तब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय कमान संभाल रहे थे।
चेपॉक में खेले गए पहले ही मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने इस मैदान पर दूसरा मुकाबला 6 साल बाद खेला। चेपॉक में भारतीय टीम ने अपना दूसरा टी20 मैच 11 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।
अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैदान पर उतरेगी। अजब संयोग की बात है कि इस मैदान पर यह तीसरा मैच भी 6 साल बाद ही खेला जा रहा है। इस बार वॉशिंगटन सुंदर ही अकेले खिलाड़ी हैं, जो पिछला मैच खेले थे और अब इस बार भी स्क्वॉड में शामिल हैं।
दूसरी ओर इंग्लैंड टीम है, जो चेपॉक में अपना पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। उसे इस मैदान पर जीत दर्ज करने में पसीना आ सकता है। दरअसल, चेपॉक की पिच हमेशा से ही स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। मौजूदा सीरीज का पहला मैच कोलकाता में हुआ था, जहां इंग्लिश बल्लेबाजों को स्पिनर्स के आगे नाचते देखा गया था। ऐसे में चेन्नई में उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।