BCCI द्वारा Family Rules में एक बार ढिलाई, खिलाड़ियों की पत्नियों को मिल सकती है छूट
ICC Champions Trophy 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसमें उसने 6विकेट से जीत दर्ज की। अब BCCI की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए एक खुशखबरी दी है। भारतीय बोर्ड ने प्लेयर्स को टूर्नामेंट के दौरान अपनी फैमिली को साथ रखने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए भी एक शर्त रखी है। इस फैसले के साथ ही बीसीसीआई का फैमिली नियम टूट गया है, कुछ दिन पहले ही बनाया गया था।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग के बाद कुछ सख्त नियम बनाए थे। इसमें विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया था।
नए नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है। वहीं नए नियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं। परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है।
एक ही मैच में साथ रहेगा परिवार
मगर अब बीसीसीआई ने अपने ही इस नियम को तोड़ दिया है। उसने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को पैरेंट्स या पत्नी को साथ रखने की अनुमति दी है। हालांकि बीसीसीआई ने यह परमिशन सिर्फ एक ही मैच के लिए दी है। हालांकि फोकस टीम बॉन्डिंग के साथ ही ये भी सुनिश्चित करने पर रहेगा कि खिलाड़ी बिना किसी व्यवधान के साथ रहें।
प्लेयर्स को टूर्नामेंट के दौरान किसी एक मैच के लिए परिवार को साथ रखने के लिए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी। खिलाड़ियों को अपनी पसंद के मैच के बारे में बोर्ड को सूचित करना होगा कि वह किस मैच में परिवार को साथ में रखना चाहता है और उसके अनुसार खिलाड़ी को अनुमति दी जाएगी।