BCCI ने अपनाया सख्त रुख, जारी की '10 पॉइंट्स पॉलिसी', जाने सारे नियम

BCCI ने अपनाया सख्त रुख, जारी की '10 पॉइंट्स पॉलिसी', जाने सारे नियम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 नए नियम जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य होगा। इनका उल्लंघन करने के लिए प्लेयर्स को कड़ी सजा भी सुनाई जा सकती है। नियमों का उल्लंघन करने के लिए सैलरी में कटौती से लेकर IPL बैन जैसी चीजें सम्मिलित होंगी। दरअसल यह सब टीम के अंदर सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए किया गया है। तो आइए जान लेते हैं कि बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए सारे 10 नियम क्या हैं?

1. डोमेस्टिक मैचों में खेलना अनिवार्य -
जो भी खिलाड़ी भारत की नेशनल टीम के लिए खेल रहे हैं, बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। उन सभी को नियमित रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़े रहना होगा। यदि कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से परमिशन लेनी होगी।

2. सभी खिलाड़ी एकसाथ यात्रा करेंगे -
सभी खिलाड़ियों के लिए एकसाथ यात्रा करना अनिवार्य होगा, फिर चाहे वो किसी मैच के लिए यात्रा कर रहे हों या अभ्यास सत्र के लिए। बोर्ड ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को परिवार के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

3. खिलाड़ी तय वजन अनुसार ही समान ले जा पाएंगे -
खिलाड़ियों द्वारा यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा समान लेने पर रोक लगेगी। खिलाड़ी अब एक यात्रा में 150 किलोग्राम और सपोर्ट स्टाफ 80 किलोग्राम तक का समान साथ ले जा सकता है। यदि कोई खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे खुद पैसे भरने पड़ेंगे।

4. पर्सनल स्टाफ नहीं ले जा पाएंगे -
बीसीसीआई की अनुमति के बिना खिलाड़ी किसी टूर या सीरीज के लिए पर्सनल स्टाफ (मैनेजर, कुक आदि) को अपने साथ नहीं ले जा सकते।

5. बैग सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में भेजे जाएंगे -
टीम के खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल बैठाना होगा कि सबका सामान और पर्सनल चीजें बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में जाएंगे। इससे अधिक कुछ खर्चा किया जाता है तो पैसे का भुगतान खिलाड़ी को खुद करना होगा।

6. अभ्यास सत्र में एकसाथ जाना होगा -
सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में भाग लेना होगा और ठहरने की जगह से लेकर मैदान तक एकसाथ यात्रा करनी होगी। ऐसा टीम के अंदर एकजुटता लाने के लिए किया गया है।

7. सीरीज के मध्य में एड शूट करने की आजादी नहीं -
यदि कोई सीरीज चल रही है या टीम किसी विदेशी दौरे पर है। ऐसे में खिलाड़ियों को पर्सनल एड शूट या स्पॉन्सर्स के साथ काम करने की आजादी नहीं होगी।

8. नई फैमिली पॉलिसी -
भारतीय टीम यदि 45 दिन या उससे ज्यादा दिनों तक चलने वाले विदेशी दौरे पर है। ऐसे में किसी खिलाड़ी का परिवार केवल 2 सप्ताह तक ही उसके साथ रह सकता है। विजिटिंग पीरियड के समय का खर्चा बीसीसीआई उठाएगा, बाकी खर्चे खुद खिलाड़ी को उठाने होंगे।.

9. BCCI द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उपलब्धता -
खिलाड़ियों को BCCI द्वारा किए जाने वाले शूट और अन्य सभी कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध रहना होगा। इससे खिलाड़ियों की टीम के प्रति एकजुटता और साथ-साथ क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने का कार्य किया जा सकेगा।

10. सीरीज के समापन तक खिलाड़ियों को एकसाथ रहना होगा -
जब तक कोई मैच या सीरीज समाप्त नहीं हो जाती तब तक सभी खिलाड़ियों को साथ रहना होगा। फिर चाहे मैच तय समय से पहले ही खत्म क्यों ना हो जाए।