आईसीसी ने घोषित की 'टी20 टीम ऑफ द ईयर', सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी ने घोषित की 'टी20 टीम ऑफ द ईयर', सिर्फ 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। आईसीसी ने मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने साल 2024 की टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी है। उनके साथ कुल चार भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। लेकिन विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया। पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम भी इस टीम का हिस्सा हैं। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा को भी मौका दिया गया है।

आईसीसी ने कोहली को साल की टीम से बाहर करके हैरानी भरा फैसला ले लिया। हालांकि रोहित इस टीम का हिस्सा हैं और उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था। रोहित के लिए साल 2024 शानदार रहा। रोहित ने टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आईसीसी ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी मौका दिया है। पांड्या के लिए भी साल 2024 अच्छा रहा। उन्होंने कुल 17 टी20 मैच खेले। इस दौरान 352 रन बनाए. इसके साथ-साथ 16 विकेट भी झटके। आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया। बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट झटके। इस दौरान 7 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जबकि अर्शदीप ने 18 मैचों में 36 विकेट झटके।