खोखरा पंचायत में दीपिका रिंकू राठौर की ऐतिहासिक जीत, 129 वोटों से सबसे बड़ी बढ़त

खोखरा पंचायत में दीपिका रिंकू राठौर की ऐतिहासिक जीत, 129 वोटों से सबसे बड़ी बढ़त

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

खोखरा। ग्राम पंचायत खोखरा के वार्ड नंबर 12 में पंच पद के लिए हुए चुनाव में दीपिका रिंकू राठौर ने 129 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह खोखरा पंचायत में अब तक किसी भी पंच प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।

चुनाव में दीपिका रिंकू राठौर को ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिला। उनके समर्पण, ईमानदार छवि और विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता ने जनता को आकर्षित किया। चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े अंतर से हराकर अपनी मजबूत पकड़ साबित की।

वार्ड 12 में मनाया गया जश्न
जैसे ही दीपिका रिंकू राठौर की जीत की घोषणा हुई, पूरे वार्ड में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की। गांववासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

दीपिका ने जताया आभार
जीत के बाद दीपिका रिंकू राठौर ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने कहा, "मैं अपने वार्ड की जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी और गांव के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी।"

ग्रामीणों ने भी दीपिका पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि वे वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए प्रभावी कार्य करेंगी। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से खोखरा पंचायत में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।