बद्री गार्डन में गूंजे ‘बम-बम भोले’ के जयकारे, भव्य शिव आराधना का हुआ आयोजन

रामकुमार थवाईत बने यजमान, आचार्य पवन चतुर्वेदी ने विधि-विधान से संपन्न कराई पूजा
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा। बद्री गार्डन में सोमवार को भव्य शिव आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिव भक्तों ने पूरे भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस आयोजन में आचार्य पवन चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पूजन सम्पन्न हुआ, यजमान के रूप में डॉ राम कुमार थवाईत सरस्वती थवाईत बाबा थवाईत अज्जू थवाईत आशु थवाईत दादू राम थवाईत की भूमिका निभाई।
विधिवत रूप से संपन्न हुआ पूजन और हवन
पूजा कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। आचार्य पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और महापूजन संपन्न कराया गया। पूजा के दौरान विभिन्न वैदिक स्तोत्रों का पाठ किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
इसके बाद हवन अनुष्ठान आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। हवन कुंड से उठती आहुति की सुगंध और गूंजते मंत्रों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं ने की शिव भक्ति, भजन-कीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय
पूजा के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें शिव तांडव स्तोत्र, रुद्राष्टकम, भोलेनाथ के भजन और विभिन्न शिव आरतियों का गायन हुआ। भजन गायक मंडली ने जब ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘शिव तेरा भजन करे’ जैसे भजनों का संगीतमय प्रस्तुति दी, तो वहां मौजूद श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए।
महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
पूजा और हवन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और शिव कृपा की अनुभूति प्राप्त की।
इस दौरान आयोजकों ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।