"पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान"

"पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान"

रायपुर। पर्यावरण संरक्षण और उद्यानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रकृति की ओर सोसायटी को विशेष सम्मान से नवाजा गया। सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी और सचिव निर्भय धाडीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस उपलब्धि की जानकारी दी।

प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें फल-फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ उद्यानों की खोज, आम महोत्सव और उद्यानिकी कार्यशालाएं शामिल हैं। इन प्रयासों ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज को हरित पहल के प्रति प्रेरित भी किया।

सोसायटी के इन उल्लेखनीय कार्यों के लिए सुयश हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी नारायण लाहोटी एवं छबिलाल सोनी द्वारा सुयश प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, लावयना फाउंडेशन के संस्थापक संदीप शर्मा और पदमा शर्मा ने भी सम्मानित किया।

इस विशेष सम्मान समारोह में मोहन वर्ल्यानी, डी. के. तिवारी, आर. के. जैन, उत्तम गोलछा, शिल्पी नागपुरे, ममता मिश्रा,रशमी परमार, सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।