01 मार्च को कर्णेश्वर धाम में कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावाराज का राज्य स्तरीय महाअधिवेशन

01 मार्च को कर्णेश्वर धाम में कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावाराज का राज्य स्तरीय महाअधिवेशन

सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ तैयारी में जुटे
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। सप्त श्रृंगीऋषियो की पावनधरा महानदी उद्गम स्थलीय कर्णेश्वर महादेव मंदिर देऊरपारा सिहावा में कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावाराज का राज्य स्तरीय वार्षिक महाअधिवेशन 01 मार्च शनिवार 2025 को होना है जिसकी तैयारी को लेकर कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज  युवा प्रकोष्ठ की विशेष बैठक मंगलवार को आयोजित हुआ बैठक में प्रमुख रूप से कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल, सचिव डिलेश्वर पटेल, सिहावा राज मिडिया प्रभारी राजू पटेल, अध्यक्ष सिहावा राज युवा प्रकोष्ठ सियाशरण पटेल, सचिव युवराज पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सांकरा खिलावन पटेल, अध्यक्ष सिहावा युवा प्रकोष्ठ प्रभाकर पटेल,तिरथ पटेल, गजेन्द्र पटेल, बलिराम पटेल,डिगेश पटेल, बनवाली राम पटेल, सहित 36 गांव  युवा प्रकोष्ठ के क्षेत्र प्रमुख के उपस्थिति में सर्व प्रथम पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी मंदिर सिहावा में पटेल समाज द्वारा स्थापित मां शाकंभरी की मूर्ति की पूजा अर्चना किया गया व उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत कर बैठक प्रारंभ हुआ।

बैठक में 01 मार्च को कर्णेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिक महाअधिवेशन को लेकर सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, युवा प्रकोष्ठ सिहावा राज अध्यक्ष सियाशरण पटेल ने सभी क्षेत्र के अध्यक्षगणो को उचित मार्गदर्शन व दिशानिर्देश जारी कर कहा की इस आयोजन को सफल बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी और हर युवा वर्ग होने वाले वार्षिक महाअधिवेशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर जो जो कार्य युवा प्रकोष्ठ को सौंपा गया है उसमें खरा उतरे और समाज में एक नई पहचान बनाये और पटेल समाज के लिए मिशाल बने। बैठक में समाज प्रमुखो ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण रूप से सभी ने एक जुटता का परिचय दिया । बैठक का संचालन सचिव युवा प्रकोष्ठ सिहावा राज युवराज पटेल ने किया।