राहुल गांधी ने की अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायकों व सांसदों से चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायकों व सांसदों से चर्चा की। इमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलोदेवी नेताम, विधायक लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी के साथ पूर्व मंत्री अनील भेंडिया, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम समेत अन्य आदिवासी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।