5G क्रांति: सिर्फ 2 साल में भारत ने इंटरनेट स्पीड में लगाई छलांग, पहुंचा 26वें स्थान पर

5G क्रांति: सिर्फ 2 साल में भारत ने इंटरनेट स्पीड में लगाई छलांग, पहुंचा 26वें स्थान पर

नई दिल्ली। भारत की डिजिटल क्रांति ने नई रफ्तार पकड़ ली है। इंटरनेट के क्षेत्र में भारत ने जबरदस्त प्रगति की है और अब एवरेज इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में 26वें स्थान पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि सितंबर 2022 में भारत इस सूची में 119वें नंबर पर था। यह अभूतपूर्व उछाल देश में 5G टेक्नोलॉजी के आगमन के बाद संभव हुआ है।

5G ने रचा इंटरनेट स्पीड का नया इतिहास

5G नेटवर्क के लॉन्च के बाद देशभर में इंटरनेट की गति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत की औसत डाउनलोड स्पीड 136.53 Mbps दर्ज की गई है। तुलना करें तो अमेरिका 176.75 Mbps के साथ 13वें स्थान पर और चीन 207.98 Mbps के साथ 8वें स्थान पर है। केवल दो वर्षों में 93 स्थानों की छलांग भारत की 5G कनेक्टिविटी में हुई क्रांतिकारी प्रगति को दर्शाती है, जिसने वैश्विक स्तर पर सबको चौंका दिया है।