करुण नायर की संघर्षपूर्ण फिफ्टी से भारत ने संभाली पारी, स्कोर 200 के पार पहुंचा

करुण नायर की संघर्षपूर्ण फिफ्टी से भारत ने संभाली पारी, स्कोर 200 के पार पहुंचा

नई दिल्ली। ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार किया, जिसमें सबसे अहम योगदान करुण नायर की जुझारू अर्धशतकीय पारी का रहा। नायर ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 3,148 दिनों के बाद वापसी करते हुए धैर्य और समझदारी से बल्लेबाज़ी की और अपनी पारी को 50 रन के पार पहुंचाया। भारतीय पारी की शुरुआत धीमी और संघर्षपूर्ण रही, लेकिन नायर ने एक छोर संभालते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का काम किया।

इस फिफ्टी की खासियत यह थी कि नायर ने दबाव में रहते हुए तेज गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए साझेदारियों को आगे बढ़ाया। उनकी इस पारी की सराहना कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी की, हालांकि कुछ विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि अब उन्हें "सुंदर 30 या 50" नहीं, बल्कि बड़ी पारियां खेलकर खुद को टीम में स्थापित करना होगा।

करुण नायर की यह पारी ऐसे समय पर आई जब टीम इंडिया विकेट गंवा रही थी और स्कोरबोर्ड रुक-रुक कर आगे बढ़ रहा था। उनकी बल्लेबाज़ी ने भारत को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में वापसी की उम्मीदें कायम रखी हैं।