दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर की 1-1 की बराबरी

दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर की 1-1 की बराबरी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते त हुए मेजबान टीम खेल के पांचवें दिन के दूसरे सेशन में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटके। 

भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट जीत हासिल की है। इससे पहले जो उसने इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से सात में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। अब भारत ने 58 सालों का सूखा खत्म किया।