महाकुंभ में तीन डाक टिकट जारी

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भारत सरकार के डाक विभाग ने तीन डाक टिकटों का सेट जारी किया है। पांच रुपए के डाक टिकट में महर्षि भारद्वाज आश्रम, स्नान अक्षयवट सहित एक प्रथम दिवस आवरण, जिसमें कलश का विरूपण किया गया है। यह जानकारी फिलैटलिस्ट कुमेश कुमार जैन ने दी है।