घायल हुए सिंगर 'गुरु रंधावा', सोशल मीडिया पर लिखा - 'मेरा हौसला अब भी कायम है'
Guru Randhawa got injured

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर Guru Randhawa घायल हो गए हैं और अस्पताल में हैं। गुरू ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला अब भी कायम है। "शौंकी सरदार" फिल्म के सेट से एक यादगार पल। एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं मेहनत करता रहूंगा।