बड़ी खबर : बद्रीनाथ के एक गांव में हुआ बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने से दब गए 57 मजदूर

नई दिल्ली। बद्रीनाथ के माना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने की वजह से 57 मजदूर दब गए हैं। साथ ही 10 मजदूरों को बचा लिया है। साथ ही 47 मजदूरों को बचाने के लिए काम जारी है। जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर यह दूर यह एवलांच हादसा हुआ है। लोगों को बचाने के लिए कई तरह की टीमों को हादसे वाली जगह पर भेज दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाए गए लोगों में से कुछ की हालत ज्यादा खराब है, जिन्हें आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। साथ ही सेना की मदद ली जा रही है। BRO ने बताया कि सुबह में माना गांव में एक गेट हैं, वहां पर काम चल रहा था। जो काम करने वाले थे उनके ऊपर एक हिमखंड गिर कैंप पर गिर गया। कुछ लोग मिसिंग भी हैं और बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है।